x

ICMR ने कहा- भारत में दूसरे देशों के मुकाबले कम नहीं हो रही कोरोना जांच

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

ICMR के डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने कहा, 'रैपिड एंटी-बॉडी टेस्ट जल्दी निदान के लिए आयोजित नहीं किया जाता है, इसका उपयोग निगरानी के लिए किया जाता है।' उन्‍होंने कहा, 'आज तक हमने 2,90,401 लोगों का टेस्ट किया है। वहीं 30,043 लोगों का टेस्ट कल ICMR नेटवर्क के 176 लैब और 78 निजी लैब में हुआ। उन्होंने कहा, 'भारत एक पॉजिटिव मामले के लिए 24 लोगों का टेस्‍ट कर रहा है।