x

ICMR के वायरोलॉजिस्ट ने बताया- शव से संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

ICMR) ने शव से कोरोना संक्रमण नहीं फैलने का खुलासा किया है। ICMR के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसिन के निदेशक डॉ. देब प्रसाद चट्टोपाध्याय कहते हैं, 'मौत के 4 से 6 घंटे में शरीर की कोशिकाएं मृत हो जाती हैं। कोरोना का संक्रमण छींकने व खांसने पर वायरस के ट्रांसमिट होने से होता है। यही वजह है कि इसके शव से संक्रमण फैलने की कोई गुंजाइश नहीं है।'