x

अंतरिक्ष में बच्चे पैदा करने के लिए वॉलनटिअर की तलाश शुरू

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Library of Congress Blogs

स्पेस यानी अंतरिक्ष में बच्चे की डिलिवरी का आइडिया किसी साइंस फिक्शन फिल्म की तरह लग सकता है। हालांकि वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 6 सालों में ऐसा मुमकिन हो सकता है। स्पेसलाइफ ऑरिजिन ने घोषणा की है कि वो 2024 तक स्पेस में पहले बच्चे की डिलिवरी करने की तैयारी में है। एजेंसी को इसके लिए वॉलनटिअर्स की तलाश है। फर्म के मुताबिक वो एक अंतरिक्ष-भ्रूण-इनक्यूबेटर बना रहे हैं जिसे 2021 में अंडे और स्पर्स के साथ स्पेस में भेजा जाएगा।