x

अब यहां जाना है तो वीजा के लिए पहले बताना होगा अपना सोशल मीडिया अकाउंट

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

अबसे अमेरिका जाने के लिए वीजा आवेदकों से पहले उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी मांगी जाएगी और हालांकि उनसे केवल उनका यूजरनाम लिया जाएगा| इन सोशल मीडिया एकाउंट्स की श्रेणी में यूट्यूब, फेसबुक, फ्लिकर, गूगलप्लस, ट्विटर और लिंक्डइन को शामिल किया गया है| अमेरिकी दूतावास में वीजा फॉर्म डी160 और डी 260 में आपको अपने पिछले पांच सालो में इस्तेमाल किये गए सोशल अकॉउंट के बारे में बताना होगा|