x

मार्केट में नहीं मिलने पर IIM के 21 स्टूडेंट्स ने खुद ही लिख डाली किताब

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

IIM अहमदाबाद के 21 स्टूडेंट्स ने एजुकेशन की फील्ड में सराहनीय काम किया है। दरअसल पीजीपी स्टूडेंट अरुण नंदेवाल और उनके 20 बैचमेट्स ने प्रॉडक्शन मैनेजमेंट की किताब मात्र 6 माह में लिख डाली, क्योंकि जब वह इस किताब की खोज कर रहे थे तो उन्हें केवल एक ही किताब मिली, जिसे IIT मद्रास के पूर्व छात्र ने लिखा था। वहीं से प्रेरणा पाकर ही उन्होंने भी किताब लिख डाली।