जर्मनी में युवाओं ने बनाया था कोरोनावायरस का मजाक, लॉकडाउन के बावजूद की थी कि
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
जर्मनी में जब कोरोनावायरस शुरू हुआ तो वहां युवाओं ने कई जगहों पर कोरोना पार्टियां की थीं। कइयों ने बुजुर्गों पर जानबूझकर खांसा भी था। कोरोना का मीम बना रहे थे। लोगों पर कमेंट कर रहे थे। दक्षिणी प्रांत बावेरिया के प्रेसिडेंट मार्कस जोएडर का कहना है कि यहां अब भी कोरोना पार्टियां हो रही हैं। कई युवा बुजुर्गों का मजाक बना रहे हैं, वे कोरोना-कोरोना भी चिल्ला रहे हैं।