x

राजस्थान में अंगारो पर नाचकर किया जाता है गुरु का सम्मान

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Making India

राजस्थान में सभी राज्यों के लोकनृत्यों से हटकर अंगारो पर नाचने की प्रथा काफी मशहूर है. जो अपने गुरु जसनाथ महाराज के सम्मान में आग के अंगारो पर किया जाता है. ऐसा ही एक नृत्य बीते रविवार बीकानेर के लूणकरणसर में जसनाथी सम्प्रदाय द्वारा किया गया. यह नृत्य उनके सम्मान में पीढ़ियों से चला आ रहा है. इस लोकनृत्य को देखने बाहर से भी लोग आते है इस अग्निनृत्य में केवल पुरूषों की ही भागीदारी रहती है.