x

चीन तेजी से खाली कर रहा पैंगोंग त्सो लेक एरिया, केवल दो दिन में 200 से अधिक टैंक हटाए- रिपोर्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Hindustan times

हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो समझौता वार्ता होने के बाद चीन ने केवल दो दिन में 200 से अधिक टैंक हटाए। उम्मीद है कि अगले 15 दिन में ही चीन पैंगोंग त्सो का इलाका पूर्णतः खाली कर देगा। दरअसल, भारतीय और चीनी सैनिकों का प्रारंभिक विघटन पैंगोंग झील तक सीमित है और दोनों सेनाओं को अपनी असल तैनाती पर वापस आने में और दो हफ्ते का समय लग सकता है।