x

4G स्पीड के मामले में भारत सबसे पीछे

Shortpedia

Content Team

रिपोर्ट के अनुसार 77 देशों की लिस्ट में दुनियाभर में भारत 4G की स्पीड के मामले में सबसे पीछे चल रहा है। ओपनसिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार भारत के 4G स्पीड पिछले साल (6.07mbps) के मुकाबले इस साल(6.07mbps) और गिर गयी है। वही इस लिस्ट में सिंगापुर 46.64 mbps के साथ पहले स्थान पर है, वही 4G सिग्नल की उपलब्धता के मामले में भारत 14वें पायदान पर है. जबकि,4G इंटरनेट कवरेज के मामले में सबसे ऊपर है.