x

भारतीय नौसेना ने अमेरिका से लीज पर लिए दो MQ-9B Seaguardian Drones

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हाल ही में भारतीय नौसेना ने अमेरिका से दो प्रीडेटर ड्रोन लीज पर लिए हैं। Hi Tech MQ-9B Seaguardian Drones की तैनाती चीन सीमा पर हो सकती है। ड्रोन को नौसेना ने चीन से विवाद को देखते हुए रक्षा मंत्रालय द्वारा मंजूर आपातकालीन खरीद शक्ति के तहत शामिल किया है। 30 घंटे से भी अधिक वक्त तक आसमान में टिके रहने की क्षमता समुद्री बल के लिए कारगर साबित होंगे।