x

दुनियाभर में खसरे का कहर, 2019 में 300% बढ़े मामले, भारत नंबर 3- WHO रिपोर्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

WHO की हालिया हेल्थ स्टडी के मुताबिक साल 2018 की तुलना में साल 2019 के शुरुआती 3 महीनों में दुनियाभर में खसरे के मामलों में 300% इजाफा हुआ है। जनवरी से अप्रैल के बीच 46,187 खसरे के मामलों के साथ मेडागास्कर सबसे आगे है। सितंबर से अबतक यहां खसरे से पीड़ित 800 लोग मर चुके हैं। वहीं रिपोर्ट में 25,319 मामलों के साथ यूक्रेन नंबर दो और 7,246 मामलों के साथ भारत नंबर 3 है।