x

भारत को मिलेगा दुनिया का सबसे खतरनाक मिसाइल S-400 डिफेंस सिस्टम

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

साल 2025 तक रूस का S-400 डिफेंस सिस्टम भारतीय वायु सेना को वितरित किया जाएगा। मिशन के उप प्रमुख बाबूसकिन ने कहा कि S-400 मिसाइलों का उत्पादन भारत में किया जाना शुरू हो गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस-भारतीय-चीन त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए जल्द ही रूस जाएंगे। बता दें कि एस-400, एस-300 का उन्नत संस्करण है, जो पहले केवल रूसी रक्षा बलों के लिए उपलब्ध था।