x

चक्रवाती तूफ़ान यास से निपटने के लिए भारतीय सेना ने की युद्ध जैसी तैयारियां

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

बंगाल की खाड़ी में 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहे चक्रवाती तूफ़ान यास से निपटने के लिए भारतीय सेना ने युद्धस्तरीय तैयारियां की। नौसेना के 4 जंगी जहाजों और हेलिकॉप्टरों के अलावा वायुसेना के 11 मालवाहक विमानों के साथ-साथ चीता, चेतक और एमआई-17 जैसे 25 हेलिकॉप्टरों की तैनाती हुई। 5 सी-130 विमान, 2 डॉर्नियर विमान और 4 एएन-32 विमान और एनडीआरएफ की करीब 70 टीमें तैनात हुईं।