x

भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना की सस्ती और जल्दी जांच करने वाली पेपर-स्ट्रिप किट

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

CSIR और IGIB के वैज्ञानिकों ने कोरोना की जांच करने के लिए पेपर-स्ट्रिप आधारित परीक्षण किट तैयार की है। यह किट एक घंटे से कम समय में ही कोरोना वायरस के वायरल आरएनए का पता लगाने में सक्षम है। इसके उपयोग से जांच मात्र 500 रुपये में हो जाएगी। जल्द ही वैद्यता परीक्षण के बाद इसे उपयोग में लाया जाएगा। इसमें जीन-संपादन की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी 'क्रिस्पर कैस-9' का प्रयोग हुआ है।