x

भारतीय सैटलाइट GSAT-31 फ्रेंच गुएना से हुआ लॉन्च, इनसैट-4CR की लेगा जगह

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारतीय सैटलाइट GSAT-31 को बुधवार को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। ये लॉन्च फ्रेंच गुएना में स्थित यूरोपीय स्पेस सेंटर से भारतीय समयानुसार बुधवार रात 2 बजकर 31 मिनट पर किया गया। लॉन्च के 42 मिनट बाद 3 बजकर 14 मिनट पर सैटलाइट जिओ-ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित हो गया। लॉन्च एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट से किया गया। GSAT-31 का वजन 2535 Kg. है और इस सैटलाइट की आयुसीमा 15 साल है। ये भारत के कम्यूनिकेशन सैटलाइट इनसैट-4CR की जगह लेगा।