x

नासा के चंद्रमा या शुक्र ग्रह के मिशन पर जाएंगी ईरानी मूल की 'जैस्मीन मोघबेली'

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अमरीका और ईरान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण है। लेकिन इसी बीच नासा ने ईरानी मूल की अंतरिक्ष यात्री जैस्मीन मोघबेली को अपने आगामी मिशन के लिए चुना है। जैस्मीन पहली ईरानी-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री होंगी, जो नासा की तरफ से चंद्रमा या शुक्र ग्रह के मिशन पर जाएंगी। नासा ने मोघबेली समेत 11 साथियों को 18000 आवेदकों में से चुना है। 36 वर्षीय जैस्मीन न्यूयॉर्क के बाल्डविन में पली बढ़ीं हैं।