x

टला बड़ा हादसा, पायलट ने आश्चर्यजनक कार्य कर बचाई 87 यात्रियों की जान

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: aajtak

म्यांमार नेशनल एयरलाइन्स की फ्लाइट यूबी103 के आगे के पहिये लैंडिंग के दौरान न खुलने के कारण पायलट को पिछले पहियों की मदद से प्लेन को रनवे पर उतारना पड़ा जिस दौरान पप्लेन का अगला हिस्सा घसीटता हुआ रनवे पर रुका और उसमें से चिंगारियां निकलने लगी| इस हैरतअंगेज इमरजेंसी लैंडिंग के लिए पायलट को सराहा जा रहा है जिसके कारनामो ने 82 यात्रियों और 7 क्रू मेंबर्स की जान बचा ली|