x

जापान के अंतरिक्ष यान ने एस्टरॉयड पर फोड़ा बम, धरती पर जीवन की उत्पत्ति से उठेगा पर्दा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: today.ucf.edu

हालहि में जापान के अंतरिक्ष एजेंसी JAXA ने अंतरिक्ष मिशन हायाबुसा-2 के तहत एस्टरॉयड रायुगु पर सफलतापूर्वक विस्फोट कराया है. इस मिशन का उद्देश्य स्टरॉयड पर क्रेटर का निर्माण करना है और मलबे को एकत्रित करके धरती के निर्माण के रहस्यों का पता लगाना है. बता दें कि JAXA ने दिसंबर 2014 में इस अभियान की शुरूआत की थी. यह मिशन रयुगु से नमूने इकट्ठा कर 2020 में लौट आएगा.