RTI में खुलासा, JNU को नहीं मालूम 82 विदेशी स्टूडेंट्स की राष्ट्रीयता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हालिया RTI में खुलासा हुआ है कि JNU में पढ़ने वाले 82 छात्रों की राष्ट्रीयता की जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी नहीं है। कोटा के सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत स्वामी ने JNU में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को लेकर RTI लगाई थी। 301 विदेशी स्टूडेंट जेएनयू में हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा उत्तरी कोरिया के हैं। ये स्टूडेंट 48 अलग-अलग देशों के हैं और 78 कोर्सेज़ में ये पढ़ रहे हैं।