x

रोकी गई जॉनसन एंड जॉनसन के शैम्पू और पाउडर की बिक्री, हो सकता है कैंसर

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

NPCR ने राजस्थान ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट के आधार पर सभी राज्यों में जॉनसन के शैम्पू और पाउडर की बिक्री को अगली रिपोर्ट आने तक रोक दिया है और साथ ही शैम्पू और पाउडर की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द दाखिल करने की बात कही है| जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी अपने प्रोडक्ट के सुरक्षित होने का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ 1 अप्रैल को आई रिपोर्ट में शैम्पू में ऐसे अवयव पाए गए थे जिनसे कैंसर होता है|