x

CJI गोगोई और जज सीकरी के बाद जज रमन्ना भी राव के मामले की सुनवाई से अलग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

SC जज एन. वी. रमना ने CBI के अंतरिम निदेशक के रूप में एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई से खुद को आज अलग कर लिया। रमना इस केस की सुनवाई से अलग होने वाले तीसरे जज हैं। इससे पहले CJI रंजन गोगोई और जज ए. के. सीकरी भी इसकी सुनवाई से खुद को अलग कर चुके हैं। बता दें उसके बाद ही ये केस जस्टिस एन. वी. रमन्ना, मोहन एम शांतनागोदर और इंदिरा बनर्जी की बेंच के सामने सुनवाई के लिए आया था।