x

जाने कुछ ऐसे स्कूलों के बारे में जहां पढ़ाई के लिए अपनाए जाते हैं अजब-गजब तरीके

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

दुनियां में आज भी कई ऐसे स्कूल है जहां पढ़ाई के लिए कुछ अलग ही तरीके अपनाए जातें है। जैसे नाइजीरिया का मकोको फ्लोटिंग स्कूल जो पानी मे तैरता रहता है, चीन का झोंगडोंग द केव स्कूल यह एक प्राकृतिक गुफा में संचालित होता है, द स्कूल ऑफ सिलिकॉन वैली यहां अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से पढ़ाया जाता है और अमेरिका का सडबरी स्कूल यहां बच्चे खुद अपना टाइमटेबल बनाते हैं।