x

एक दिन में रिकॉर्ड 216 किलोमीटर चला तेंदुआ, रेडियो कालर के जरिए रखी गई निगरानी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

वैज्ञानिकों का मत है कि जंगल में एक तेंदुआ भोजन की तलाश में रोजाना अधिकतम 40 किलोमीटर तक का सफर तय करता है। लेकिन कुमाऊं में एक तेंदुआ ने एक दिन में चलने का रिकार्ड बनाया। जंगल में उसने 216 किलोमीटर की दूरी तय की। वह चलते-चलते वहां पहुंचा जिस जंगल से उसे पकड़ा गया था। रेडियो कालर के जरिए वन विभाग ने उसकी हर मूवमेंट पर नजर भी रखी।