x

प्रोफेशनल कॉलेज में 60 फीसदी से भी कम होता है कैंपस प्लेसमेंट

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: askIITians

भारत में बड़े-बड़े प्रोफेशनल कॉलेज बच्चों को 100% प्लेसमेंट का झांसा देकर अपने कॉलेजों में एडमिशन करवा लेते हैं, मगर देश में ऐसे छात्रों की संख्या 60%से भी कम है जिनका कैंपस प्लेसमेंट होता है. यह बात लोकसभा में लिखित सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कही. सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने अब UG, PG के लिए इंडस्ट्री आधारित कोर्स तैयार किए हैं ताकि ग्रेजुएट्स को 100% प्लेसमेंट मिल सके.