x

मन की बात: पीएम मोदी बोले- कहानियों का इतिहास उतना ही पुराना जितनी मानव सभ्यता

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

प्रधानमंत्री मोदी ने आज 69वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'कोरोना के कालखंड में दो गज की दूरी जरूरी बन गई है। यह परिवार के लोगों को जोड़ने-पास लाने का काम भी कर रही है। परिवारों के बुजुर्गों ने बच्चों को कहानियां सुनाकर समय बिताया, लेकिन देश में यह परंपरा खत्म हो रही है।कहानियों का इतिहास उतना ही पुराना है जितनी की मानव सभ्यता'।