x

"गंदा है पर धंधा हैं", जैश को 'पारिवारिक कारोबार' मानता है मसूद अजहर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को एक 'पारिवारिक कारोबार' की तरह चलाता है। इस संगठन में मसूद के 16 रिश्तेदार महत्वपूर्ण पदों पर काम करते हैं। इतना ही नहीं मसूद के भाई और बहनोई भी इस संगठन में शामिल हैं, जो ऑपरेशन का काम देखते हैं। वहीं मसूद के बेटे और भतीजे भी कश्मीर और अफगानिस्तान में ऑपरेशन करते हैं। मसूद के 3 भतीजें कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए।