x

पृथ्‍वी के बेहद नजदीक से 19,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा उल्‍कापिंड

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार 29 अप्रैल को सुबह 5:56 पर ईस्टर्न टाइम में एक उल्कापिंड पृथ्वी के पास से होकर गुजरेगा। इस उल्कापिंड की गति 19000 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वहीं वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह उल्‍कापिंड पृथ्वी पर वैश्विक प्रभाव पैदा करने के लिए पर्याप्त बड़ा है, लेकिन इस उल्‍कापिंड के धरती से टकराने की संभावना बेहद कम ही है। हालांकि, लोगों का घबराने को जरूरत नहीं है।