x

उल्कापिंड में पृथ्वी पर जीवन लाने वाले शुगर मॉलीक्यूल मिले

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

पीएनएएस जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों को पहली बार उल्कापिंडों में 'शुगर मॉलीक्यूल' की मौजूदगी के प्रमाण मिले। धरती पर जीवन की शुरुआत में 'शुगर मॉलीक्यूल' अहम थे। इस खोज से पृथ्वी पर जीवन पनपने में उल्कापिंडों की भूमिका को मजबूती मिली है। जापान की तोहोकु यूनिवर्सिटी के योशिहिरो फुरकावा सहित अन्य शोधकर्ता 3 गैर-धात्विक और कार्बन की अधिकता वाले उल्कापिंडों का विश्लेषण करके इस निष्कर्ष पर पहुंचे।