
Image Credit: NBT
मेक्सिको में मुर्दाघरों में जगह नहीं, ट्रक में रखे गए शव
Shortpedia
Content Teamमेक्सिको में ड्रग्स की समस्या बहुत बढ़ गई है और लोग बड़ी संख्या में इसका शिकार हो रहे हैं. इसी वजह से यहां हत्याएं आम बात हो गई है. यहां इतनी हत्या होती है कि मुर्दाघरों में जगह कम पड़ गई और ट्रकों का इस्तेमाल शवों को रखने के लिए हो रहा है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है और लोग इसका विरोध जता रहे हैं. वहीं जलिस्को प्रशासन ने मुर्दाघर प्रमुख को पद से हटा दिया है. बता दें, इस साल जलिस्को में 16 हजार से भी अधिक लोगों की हत्या हुई है.