मेक्सिको के राष्ट्रपति ने महामारी में मास्क पहनने के महत्व को कम बताया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
मैक्सिकन राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्रादोर ने महामारी के दौरान मास्क पहनने के महत्व को कम करते हुए, मास्क को उपयोग अर्थव्यवस्था से जोड़ दिया। उन्होंने कहा, 'अगर कोई मास्क अर्थव्यवस्था के पुनर्सक्रियन के लिए एक विकल्प है, तो मैं उसे तुरंत डाल दूंगा। लेकिन ऐसा नहीं है। तो ऐसे में मैं डॉक्टरों वैज्ञानिकों की बात मानूंगा।' बता दें WHO अन्य उपायों के साथ मास्क पहनने भी जरूरी बता चुका है।