x

एस्प्रिन से माइग्रेन का इलाज संभव, हर 7 में से 1 व्यक्ति को है ये बीमारी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

4,000 से ज्यादा मरीजों पर 13 ट्रायल के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया कि एस्प्रिन, माइग्रेन के इलाज में कारगर दवाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइग्रेन दुनिया की तीसरी सबसे आम बीमारी है। हर 7 में से 1 व्यक्ति इसका शिकार है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, 900-1,300 mg. एस्प्रिन माइग्रेन के दर्द से बचा सकती है। जबकि बार-बार माइग्रेन के दर्द से बचाने में 81-325 mg. एस्प्रिन काफी प्रभावी है।