x

गांव-कस्बों में कोरोना जांच के लिए मोबाइल लैब लॉन्च, होंगे टीबी और एचआईवी के भी टेस्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अब गांवाें और कस्बों में भी कोरोना की जांच होगी। इसके लिए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मोबाइल लैब की शुरुआत की। जो गांव और कस्बों में जाकर लोगों के सैंपल लेकर जांच करेगी। ये देश में अपनी तरह की पहली लैब है। इसके जरिए आरटी-पीसीआर तकनीक से 25 और ईएलआईएसए तकनीक से 300 कोरोना टेस्ट प्रतिदिन होंगे। इससे टीबी और एचआईवी के टेस्ट भी किए जा सकेंगे।