x

क्या विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग मोनालिसा की मुस्कान है झूठी? स्टडी ने किया दावा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: National Geographic

हालहि में ब्रिटेन में लंदन यूनिवर्सिटी की एक नई स्टडी के अनुसार मोनालिसा की चर्चित मुस्कान नकली हो सकती है. इस शक के साथ विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने सच्चाई को परखना शुरू कर दिया है. उन्होंने विश्व प्रसिद्ध तस्वीर के लिए मनोभाव के सिद्धांत का प्रयोग किया. उन्होंने चेहरे के हाव-भाव को परखने के लिये ‘किमरिक फेस टेस्ट तकनीक’का इस्तेमाल किया. वहीं शोधकर्ताओं के मानना है कि लियोनार्डो दा विंची ने जानबूझकर ऐसी तस्वीर चित्रित की थी.