x

दुनियाभर में फैल रहा है जानलेवा ‘मंकीपॉक्स‘, बंदरों-चूहों से इंसानों में फैलती है ये बीमारी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Universal Images Group Editorial

दुनिया पर मंकीपॉक्स नामक बीमारी का खतरा मंडरा रहा है. इंग्लैंड में अब तक इसके 3 केस मिल चुके हैं. ये बीमारी बंदरों और चूहों से इंसानों में फैलती है. 2003 में अमेरिका में और उसके बाद 2017 में नाइजीरिया में इस बीमारी के लक्षण दिखे थे. हाल ही में दोबारा इसके सामने आने से नाइजीरियन सरकार काफी चिंतित है, क्योंकि अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं ढूढ़ा जा सका है. इस बीमारी में शरीर में पर होने वाले लाल चकत्तों से कई बार मौत तक हो जाती है।