x

देश में 1,700 से ज्यादा हुए मामले, यमन-कोरिया सहित 15 देशों में अबतक कोरोना नहीं

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1,718 से भी ज्यादा हो गई है। जबकि 51 लोगों की मौत हो चुकी है। वही दुनियाभर में फैल चुकी इस महामारी के बीच कई देश ऐसे भी जहां अभी तक एक भी केस नहीं आया है। इनमे उत्तर कोरिया, बोत्सवाना, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, यमन, कोमोरोस, मलावी, साओ तोमे एंड प्रिंसिपी, दक्षिण सुडान शामिल है। इसके अलावा कुछ छोटे आइलैंड में भी कोरोना नहीं पहुंचा है।