x

मुस्लिम महिला एंकर और रिपोर्टर को काम के दौरान पहनना चाहिए स्कार्फ - मुफ्ती अहमद गौड़

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: news 18

आए दिन विश्व इस्लामिक संस्था दारुल उलूम की ओर से फतवे जारी होते रहते हैं. वहीं आज देवबंद के मुफ्ती अहमद गौड़ ने मुस्लिम एंकर्स और रिपोर्ट्स महिलाओं के लिए एक विवादित बयान दिया है. मुफ्ती ने कहा कि जो मुस्लिम महिलाएं एंकरिंग और रिपोर्टिंग करती हैं, उन्हें स्कार्फ पहनकर और बाल बांधकर ही काम करना चाहिए, कहने का मतलब है कि बुर्का पहनना चाहिए. उन्होंने कहा कि शरीयत में मुस्लिम महिलाओं को नौकरी करने की इजाजत है, मगर नौकरी के दौरान पर्दा करना बेहतर है.