x

नासा को मिला लोहे का एस्टेरॉयड, बेचने पर हर आदमी को मिलेंगे 9,621 करोड़

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक ऐसा एस्टेरॉयड खोजा है जो पूरा का पूरा लोहे का बना है। इस छोटे तारे के सारे लोहे को बेचा जाए तो, धरती पर रहने वाले हर एक आदमी को करीब 9,621 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस पूरे एस्टेरॉयड पर मौजूद लोहे की कुल कीमत करीब 8,000 क्वॉड्रिलियन पाउंड है। नासा ने इसका नाम 16 साइकी रखा है। इस एस्टेरॉयड का डाईमीटर 226 किलोमीटर है।