
Image Credit: shortpedia
इंडियन एपिलेप्सी एसोसिएशन के मुताबिक भारत में 1.2 करोड़ लोग है मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त
Shortpedia
Content Team17 नवंबर को पूरी दुनियाभर में राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाया जाता है. हाल ही में इंडियन एपिलेप्सी एसोसिएशन के अनुसार पूरे विश्व में करीब 5 से 6 करोड़ लोग मिर्गी से पीड़ित हैं, जिसमें भारत में इसकी संख्या करीब 1 से 2 करोड़ है. डॉक्टरों के मुताबिक, 90% दौरे 2 मिनट के होते हैं लेकिन दौरा 5 मिनट से ज्यादा का हो तो नाक के जरिए दवा दी जाती है. मिर्गी का सबसे आम कारण न्यूरोसाइटिस्टेरोसिस है.