x

National Girl Child Day: बेटियां अगले 257 साल में हर मोर्चे पर होंगी बराबर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

बेटियों को हर मोर्चे पर बराबर लाने में 257 साल लगेंगे। बच्चियों के गिरते लिंगानुपात के प्रति सजगता के चलते आज ही के दिन सालाना National Girl Child Day मनता है। इस दिन को सरकार राष्ट्रीय कन्या विकास मिशन के रूप में मनाती है। कहा जाता है कि इसी दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठी थीं। इसलिए आज के दिन उन्हें भी याद किया जाता है।