x

बीते 24 घंटे में करीब 7 लाख कोरोना टेस्ट हुए, कुल जांच 2,52,81,848 हुईं

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हालिया ट्रंप ने कहा- 'अमेरिका में अब तक करीब साढ़े छह करोड़ कोरोना टेस्ट हुए। अन्य किसी भी देश ने इतने टेस्ट नहीं हुए। करीब डेढ़ अरब की आबादी वाला भारत भी करीब 1 करोड़ टेस्ट करके दूसरे नंबर पर रह सकता है।' लेकिन आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में 10 अगस्त तक टेस्ट हुए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 2,52,81,848 हुई। जिसमें कल जांचे गए 6,98,290 नमूने भी शामिल हैं।