x

कोरोना से दुनिया को दहलाने वाले चमगादड़ की मिली नई प्रजाति, कलर ने किया वैज्ञानिकों को भौंचक्‍का

Shortpedia

Content Team
Image Credit: The New York Times

वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह चमगादड़ की एकदम नई प्रजाति है. न केवल इसका रंग नारंगी है, बल्कि यह फ्लफी भी है. बुधवार को साइंटिफिक जर्नल अमेरिकन म्यूजियम नोविटेट्स में वैज्ञानिकों ने इस चमगादड़ को लेकर अपनी स्‍टडी प्रकाशित कराई है. इस स्‍टडी में पता चला है यह पूरी तरह से चमगादड़ की एक नई प्रजाति है.पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में वैज्ञानिक को चमगादड़ की यह दिलचस्‍प प्रजाति मिली है.