x

दुनिया में कहीं भी नहीं देखि गयी, यूनिक उड़ान गिलहरी के लिए खोज शुरू हो गयी है

Shortpedia

Content Team
Image Credit: SS Saha/ZSI

जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, ने पहली बार 1981 में अरुणाचल प्रदेश के नामदापा नेशनल पार्क में गर्मियों की शाम को उड़ने वाली गिलहरी के अनोखे नमूने को देखा और इसे नामदापा फ्लाइंग गिलहरी नाम दिया। नमूना अब कोलकाता में ZSI मुख्यालय में संरक्षित है, जो एकमात्र सबूत है कि उड़ने वाली गिलहरी मौजूद हैं। 1981 के बाद से, यह गिलहरी दुनिया में कहीं भी नहीं मिली है और इसलिए खोज शुरू हो गई है।