x

22 नवंबर को माना जाता है अमेरिकी इतिहास में काला दिन

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

22 नवंबर को अमेरिकी इतिहास में काला दिन माना जाता है क्योंकि इसी दिन अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी की 1963 को राष्ट्रपति रहते हुए हत्या कर दी गई थी| इस जुर्म के लिए हार्वी ऑस्वाल्ड को गिरफ्तार किया गया, लेकिन इससे पहले कि उस पर मुकदमा चलता जैक रूबी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी| बाद में, आधिकारिक तौर पर ऑस्वाल्ड को ही हत्यारा माना गया|