x

महाराष्ट्र में अब CBI को जांच के लिए लेनी होगी इजाजत, राउत ने बताया जायज फैसला

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार के साथ 'जनरल कंसेंट' करार खत्म करने का आधिकरिक पत्र जारी किया है। अब CBI को महाराष्ट्र में किसी भी केस की जांच के लिए महाराष्ट्र के गृह विभाग की इजाज़त लेनी होगी। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने सरकार के इस फैसले को जायज ठहराया है। उन्होंने कहा, 'सीबीआई छोटे-छोटे मामलों में भी घुसने लगी। अगर कोई राष्ट्रीय कारण हैं तो उन्हें जांच करने का अधिकार है'।