x

सर्वे में हुआ खुलासा, खाली समय में भारतीयों को सोना है पसंद

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

2019 में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने एक टाइम यूज सर्वे किया था, जिसमें 5,947 गांवों और 3,998 शहरी ब्लॉकों के साथ 138,799 घर शामिल थे। वहीं खुलासा हुआ कि औसतन हर भारतीय अपने खाली समय के 9.2 घंटे सोकर बिताते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों ने खाली समय में औसतन 554 मिनट की नींद ली जबकि महिलाओं ने इससे थोड़े ज्यादा समय की नींद ली। वहीं शहरों में पुरुषों ने 534 मिनट जबकि महिलाओं ने 552 मिनट सोकर बिताए।