x

इंडियन नेवी डे के मौके पर समुद्र के रक्षकों को पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं को सलाम

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Spokesperson Navy

आज इंडियन नेवी डे मनाया जा रहा है। इसे हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है। Navy Day साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की जीत के जश्न में मनाया जाता है। भारतीय नौसेना द्वारा कराची पर किए गए हमले में पाकिस्तान के 3 पोत बर्बाद होकर डूब गए। बता दें इस हमले में कराची हार्बर फ्यूल स्टोरेज को भी भारत ने पूरी तरह तबाह कर दिया। आज इंडियन नेवी डे के मौके पर पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने भारतीय नौसेना को नमन किया।