x

आज ही के दिन 1966 में सोवियत संघ ने चंद्रमा की कक्षा में स्थापित किया था लूना-10 अंतरिक्ष यान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज ही के दिन साल 1966 में सोवियत संघ ने अंतरिक्ष में लूना-10 अंतरिक्ष यान भेजा था। गौरतलब है कि लूना-10 अंतरिक्ष यान उस वक्त चंद्रमा की परिक्रमा करने वाला पहला अंतरिक्ष यान था। बता दें लूना-10 अंतरिक्ष यान किसी भी खगोलीय पिंड की परिक्रमा करने वाली पहली मानव निर्मित वस्तु भी था । लूना-10 अंतरिक्ष यान ने अंतरिक्ष में अपने जीवनकाल के दौरान चंद्रमा के 460 चक्कर लगाए थे।