x

लॉकडाउन में राजस्थान में चलाया जा रहा 'एक परिवार-दो रोटी अभियान'

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

लॉकडाउन के बीच राजस्थान में लोगों ने प्रदेश के 10 शहरों एवं कस्बों में जरूरतमंदों को एक वक्त का भोजन मुहैया कराने के लिए 'एक परिवार-दो रोटी' अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्रदेश के 3 हजार परिवार प्रतिदिन दो रोटी,सब्जी और आचार का पैकिट बनाकर जरूरतमंदों के पास पहुंचाते हैं। इस तरह 6 हजार लोगों को 'एक परिवार-दो रोटी अभियान' के तहत भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।