x

कच्चे दूध से ज्यादा जहरीला है पैकेज्ड दूध, सर्वे में हुआ खुलासा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालहि में FSSI की ओर से हुए सर्वे में पता चला कि पूरे देश में कच्चे दूध से ज्यादा जहरीला पैकेज्ड दूध है. दरअसल सर्वे में कई बड़े ब्रांड का प्रोसेस्ड दूध के 2607 सैंपल की गुणवत्ता चेक की गई जिसमें 37.7% मानक खरे नहीं उतरे हैं. फेल हुए प्रोसेस्ड दूध में एफ्लाटॉक्सिन- एम 1, एंटीबायोटिक व कीटनाशक जैसे कई जानलेवा पदार्थ मिले हैं. वहीं तमिलनाडु, दिल्ली, केरला, पंजाब यूपी महाराष्ट्र और उड़ीसा में लिए गए सैंपल में एफ्लाटॉक्सिन अधिक पाया गया.