
Image Credit: shortpedia
इमरान खान को पाक मुख्य न्यायधीश की चेतावनी - सरकार के मुखिया होकर न दें ऐसे बयान
jyoti ojha
News Editorपाक पीएम इमरान खान ने टिप्पणी करते हुए कहा कि न्यायिक प्रणाली में शक्तिशाली और आम लोगों के साथ व्यवहार में कथित असमानता है, हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि जनता के विश्वास को बहाल करने के लिए सरकार न्यायपालिका का साथ देने के लिए तैयार है लेकिन इसके बावजूद मुख्य न्यायाधीश ने इमरान को नसीहत दे दी की उन्हें ऐसे बयान बचना चाहिए क्योंकि वह सरकार के मुखिया है|